गोवा की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी 26 विमानों और 152 दैनिक उड़ानों के साथ परिचालन शुरू करने को तैयार है।
India Tv | 2 days ago | 03-06-2023 | 11:31 am
India Tv
2 days ago | 03-06-2023 | 11:31 am

दिवालिया हो चुकी गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइंस एक बार फिर से उड़ान भरने की तैयारी कर रही है। पिछले दिनों खबर आई थी कि उनने अपने 400 पायलट को नियमित सैलरी देने का वादा करते हुए फिर से उड़ान शुरू करने की बात कही थी। इस बीच गो फर्स्ट ने DGCA को एक बार फिर उड़ान भरने के लिए 6 महीने का एक प्लान सौंपा है। इसमें कहा गया है कि नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी 26 विमानों और 152 दैनिक उड़ानों के साथ परिचालन शुरू करने को तैयार है। हालांकि इसमें कुछ सीमित रूट पर परिचालन की बात कही गई है।कंपनी ने विमानन नियामक डीजीसीए को रिवाइवल की योजना सौंप दी है। इसके अलावा, एयरलाइन कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिये कोष को वित्तीय संस्थानों के साथ भी बातचीत कर रही है। स्वैच्छिक ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया से गुजर रही एयरलाइन ने तीन मई से उड़ानें बंद कर दी थीं और उसे कुछ वरिष्ठ अधिकारियों और पायलटों का भुगतान करना बाकी है। एक सूत्र ने कहा कि कंपनी का वेतन मद में खर्च करीब 30 करोड़ रुपये महीना है।  कंपनी के कर्मचारियों की संख्या फिलहाल करीब 4,700 है। कई कर्मचारियों ने एक महीने में इस्तीफा दिया है। एक महीने पहले कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 5,000 थी। उन्होंने कहा कि एयरलाइन पुनरुद्धार योजना के लिये नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मंजूरी का इंतजार कर रही है। नियामक से मंजूरी के तुरंत बाद परिचालन शुरू होगा। एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुनरुद्धार योजना पर डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की है। सूत्र ने कहा, ‘‘डीजीसीए को इस सप्ताह सौंपी गयी योजना के तहत गो फर्स्ट 26 विमानों के बेड़े के साथ परिचालन शुरू करने पर विचार कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि इस बेड़े के साथ एयरलाइन 152 दैनिक उड़ानों के साथ परिचालन करेगी। तीन मई को उड़ानों का परिचालन बंद करने से पहले कंपनी 200 दैनिक उड़ानों का परिचालन कर रही थी। सूत्र ने कहा कि नियामक ने पुनरुद्धार योजना को लेकर कुछ सवाल उठाये थे और स्पष्टीकरण मांगे थे। उनका समाधान कर दिया गया है।Latest Business News

नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी 26 विमानों और 152 दैनिक उड़ानों के साथ परिचालन शुरू करने को तैयार है।
गोवा में छुट्टियां मनाने का है प्लान तो पहले सोनल चौहान के इन स्टाइल पर डाल लें नजर, फिर हर आउटफिट होगा फैशनेबल
Ndtv | 3 days ago | 03-06-2023 | 01:13 am
Ndtv
3 days ago | 03-06-2023 | 01:13 am

सोनल चौहान के कुछ ट्रेंडी लुक्स से टिप्स ले सकती हैं.Beach Wear Style Tips: गोवा (Goa) के खूबसूरत बीचेज पर अगर छुट्टियां मनाने का प्लान है तो स्टाइल भी कुछ हट कर होना चाहिए. गोवा की हर तस्वीर में जब तक आपका कूल लुक, स्टाइलिश बीच वेयर (Beachwear) और ट्रेंडी अंदाज न दिखाई दे तो इन छुट्टियों का क्या मजा. ऐसी ही स्टाइल के लिए आप सोनल चौहान के कुछ ट्रेंडी लुक्स से टिप्स ले सकती हैं. साथ ही बीच वियर आइडियाज भी.गोवा के लिए लुक टिप्स| look Tips For Goa VacationA post shared by Sonal Chauhan (@sonalchauhan)स्कार्फ के साथ बीच वियरगोवा के आलीशान होटल में स्विमिंग के बाद सोनम चौहान व्हाइट टू पीस में दिखाई दीं. जिस पर उन्होंने स्कार्फ भी कैरी किया था. इस सिजलिंग लुक के लिए आपको भी एक स्टाइलिश और एलिगेंट टू पीस चुनना है जिसे मैचिंग स्कार्फ के साथ पेयर कर ऐसा ही लुक हासिल किया जा सकता है.A post shared by Sonal Chauhan (@sonalchauhan)कलरफुल बीच वियरअगर वाइब्रेंट लुक के साथ बीच पर हुस्न का जलवा बिखेरना है तो निओन कलर्स के बीच वियर ट्राई कर सकते हैं. उसके साथ सोनल चौहान की तरह एक स्मार्ट हैट और नेकपीस कैरी कर लेंगी तो फिर बात ही कुछ अलग होगी.A post shared by Sonal Chauhan (@sonalchauhan)क्रोशिया ट्राउजरबीच वियर को ट्रैंडी लुक देने का ये भी एक अलग स्टाइल है. अपने बीच वेयर के  साथ सोनल चौहान ने क्रोशिया से बना ट्राउजर कैरी किया है. इस लुक को एडऑन करने के लिए आप भी नेल पेंट से मैच करता कैप और लेयर्ड नेकलेस पहन सकती हैं.A post shared by Sonal Chauhan (@sonalchauhan)ग्लेडियेटर फुट वियरबीच के आसपास कुछ घूमने का प्लान हो तो डेनिम शॉर्ट्स के साथ स्ट्रिप्टेड ब्रालेट टॉप का आइडिया भी जबरदस्त है. इसके ऊपर सोनम चौहान की  तरह व्हाइट शर्ट कैरी लुक को और स्टाइलिश बना सकती हैं. साथ में ऐसे ही ग्लेडिएटर सैंडल हों तो बीच पर आपकी स्मार्टनेस की तारीफ करने वालों  की कमी नहीं होगी.A post shared by Sonal Chauhan (@sonalchauhan)लेसी शॉर्ट्सइस कुल लुक का तो कोई जवाब ही नहीं है. फ्लोरल प्रिंट वाले क्रॉप टॉप के साथ लेसी शॉर्ट्स और साथ में स्नीकर्स. इसके साथ हल्का  सा मेकअप और एक तरफ झूलती हुई लटें हों तो लुक लाजवाब होगा ही. पढ़ें बॉलीवुड,राजनीति,खेल समाचार,देश और दुनिया की ताजा समाचार अब हिंदी में (Hindi News) लाइव खबर देखें:फॉलो करे:................................ Advertisement ................................

गोवा में छुट्टियां मनाने का है प्लान तो पहले सोनल चौहान के इन स्टाइल पर डाल लें नजर, फिर हर आउटफिट होगा फैशनेबल
मुंबई से गोवा के लिए कल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें किराए समेत सारी डिटेल गोवा23 hrs ago गोवा: AAP ने प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर वर्तमान संगठन किया भंग, जल्द जारी होगी नई लिस्ट गोवा6 days ago Bhopal News: पहली बार शुरू हुई भोपाल टू गोआ फ्लाइट को "वॉटर कैनन सलूट", रवानगी से पहले केक भी काटा गोवा11 days ago GBSHSE Goa SSC Result 2023: जारी हुए गोवा बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट, ऐसे करें चेक गोवा13 days ago गोवा: पानी में घुसी महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला, छटपटाते हुए तोड़ दिया दम गोवा13 days ago 'भारत-चीन के बीच संबंध सामान्य नहीं, जब तक दोनों देश के बीच...', एस जयशंकर की चीन को दो टूक गोवा28 days ago SCO Meeting Goa: शंघाई सहयोग संगठन में भारत का दमदार उभार गोवा29 days ago बिलावल भुट्टो गोवा में, मशहूर ख़ानदान की विरासत संभालता युवा चेहरा गोवा29 days ago SCO सम्मेलन में फिर छाया जयशंकर का 'नमस्ते डिप्लोमेसी', हाथ जोड़कर सॉफ्ट पावर कैसे बढ़ा रहा भारत? जानिए गोवा29 days ago Bilawal at SCO: पाकिस्तान को नहीं थी भारत से ऐसी मेहमाननवाजी की उम्मीद, जानें पाकिस्तानी पत्रकारों ने क्या कहा गोवा29 days ago SCO Summit: 2 फुट की दूरी, चेहरे पर गुस्सा, एक नमस्ते...15 सेकंड में जयशंकर ने पाकिस्तान को तगड़ा संदेश दिया गोवा29 days ago SCO Meet: गोवा में जयशंकर और बिलावल की 'सीक्रेट' मुलाकात, चीन-रूसी विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें गोवा29 days ago SCO Meet 2023: भारत में आज से शुरू हो रहा एससीओ सम्मेलन, विदेश मंत्रियों का पहुंचना शुरू, जानें एजेंडा गोवा30 days ago Bilawal Bhutto: क्या भारत और पाकिस्तान के संबंध हमेशा के लिए हुए बर्बाद? बिलावल के दौरे से क्या बदलेगा गोवा30 days ago Bilawal Bhutto India: बिलावल भुट्टो आज आएंगे भारत, पाकिस्तान के साथ नहीं होगी द्विपक्षीय वार्ता गोवा30 days ago Heat wave: प्रचंड लू के चलते स्कूलों का बदला समय, जानिए आपके राज्य में क्या है टाइमिंग गोवा45 days ago आंखों पर नहीं होगा यकीन! 1975 में ऑटो से भी सस्ता था फ्लाइट का सफर! 48 साल पुराना टिकट वायरल गोवा50 days ago Load More
One India | 3 days ago | 02-06-2023 | 05:15 pm
One India
3 days ago | 02-06-2023 | 05:15 pm

भारतीयरेलवेमेंशनिवारको19वींवंदेभारतएक्सप्रेसशामिलकीजाएगी,जोमुंबईकेछत्रपतिशिवाजीमहाराजटर्मिनससेगोवाकेमडगांवरेलवेस्टेशनतकचलेगी।प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीखुदवर्जुअलमाध्यमसेइसेहरीझंडीदिखाएंगे।आइएजानतेहैंइसट्रेनसेजुड़ीसारीडिटेल-दरअसलमहाराष्ट्रसेबड़ीसंख्यामेंलोगगोवाजातेहैं।जिसमेंपर्यटकऔरकारोबारसेजुड़ेलोगज्यादारहतेहैं।उनकीसहूलियतकेलिएरेलवेमुंबईसेगोवातकवंदेभारतएक्सप्रेसचलानेजारही।येदेशकी19वींवंदेभारतट्रेनहोगी।इसरूटपरपहलेसेराजधानीऔरदूरंतोजैसीवीआईपीट्रेनेंहैं,लेकिनवोकरीब9घंटेकावक्तलगादेतीहैं।ऐसेमेंवंदेभारतकोइसरूटपरउतारागयाहै।येट्रेनकरीब7घंटेमेंअपनीयात्रापूरीकरेगी।इससेडेढ़सेदोघंटेकीबचतहोगी।रेलवेकामाननाहैकियेट्रेनदोनोंराज्योंकेपर्यटनकोबढ़ावादेगी। क्याहोगीटाइमिंग?रेलवेकेमुताबिकयेट्रेनहफ्ते6दिनचलेगी।शुक्रवारकोइसकीसेवानहींरहेगी।अगरकोईयात्रीमुंबईसेगोवाजानाचाहताहै,तोउसेCSMTसेसुबह5:25परयेट्रेनमिलेगी,जोदोपहर1.15बजेगोवाकेमडगांवपहुंचजाएगी।वहींगोवासेदोपहर2.35परयेट्रेनचलेगीऔररात10.25बजेCSMTपहुंचेगी।इसकास्टॉपेजदादर,ठाणे,पनवेल,खेड,रत्नागिरी,कंकावलीऔरथिविमस्टेशनपरभीहोगा। कितनाहोगाकिराया?इसट्रेनमेंकुल8कोचहैं।जिसमेंएससीचेयरकारऔरएक्जीक्यूटिवक्लासशामिलहैं।अगरआपचेयरकारमेंयात्राकरतेहैं,तोआपको1100से1600केबीचकिरायादेनाहोगा,जबकिएक्जीक्यूटिवक्लासमेंकिराया2200-2800केबीचहै। PMमोदीनेनॉर्थईस्टकोदीवंदेभारतएक्सप्रेसकीसौगात,इनप्रमुखस्थलोंकोजोड़ेगी क्याहैखासियत?वंदेभारतभारतकीसबसेतेजरफ्तारट्रेनहै,जिसकीअधिकतमस्पीड160किमीप्रतिघंटेहै।हालांकिज्यादातररूटपरये130किमीप्रतिघंटेकीरफ्तारसेचलरही।इसट्रेनकेसभीदरवाजेऑटोमैटिकहैं,साथहीसीटकोभीयात्राकेहिसाबसेखासबनायागया।इसट्रेनमेंसफरकरनेपरयात्रियोंकोबुलेटट्रेनऔरफ्लाइटवालीफीलिंगआतीहै।

 मुंबई से गोवा के लिए कल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें किराए समेत सारी डिटेल गोवा23 hrs ago गोवा: AAP ने प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर वर्तमान संगठन किया भंग, जल्द जारी होगी नई लिस्ट गोवा6 days ago Bhopal News: पहली बार शुरू हुई भोपाल टू गोआ फ्लाइट को "वॉटर कैनन सलूट", रवानगी से पहले केक भी काटा गोवा11 days ago GBSHSE Goa SSC Result 2023: जारी हुए गोवा बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट, ऐसे करें चेक गोवा13 days ago गोवा: पानी में घुसी महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला, छटपटाते हुए तोड़ दिया दम गोवा13 days ago 'भारत-चीन के बीच संबंध सामान्य नहीं, जब तक दोनों देश के बीच...', एस जयशंकर की चीन को दो टूक गोवा28 days ago SCO Meeting Goa: शंघाई सहयोग संगठन में भारत का दमदार उभार गोवा29 days ago बिलावल भुट्टो गोवा में, मशहूर ख़ानदान की विरासत संभालता युवा चेहरा गोवा29 days ago SCO सम्मेलन में फिर छाया जयशंकर का 'नमस्ते डिप्लोमेसी', हाथ जोड़कर सॉफ्ट पावर कैसे बढ़ा रहा भारत? जानिए गोवा29 days ago Bilawal at SCO: पाकिस्तान को नहीं थी भारत से ऐसी मेहमाननवाजी की उम्मीद, जानें पाकिस्तानी पत्रकारों ने क्या कहा गोवा29 days ago SCO Summit: 2 फुट की दूरी, चेहरे पर गुस्सा, एक नमस्ते...15 सेकंड में जयशंकर ने पाकिस्तान को तगड़ा संदेश दिया गोवा29 days ago SCO Meet: गोवा में जयशंकर और बिलावल की 'सीक्रेट' मुलाकात, चीन-रूसी विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें गोवा29 days ago SCO Meet 2023: भारत में आज से शुरू हो रहा एससीओ सम्मेलन, विदेश मंत्रियों का पहुंचना शुरू, जानें एजेंडा गोवा30 days ago Bilawal Bhutto: क्या भारत और पाकिस्तान के संबंध हमेशा के लिए हुए बर्बाद? बिलावल के दौरे से क्या बदलेगा गोवा30 days ago Bilawal Bhutto India: बिलावल भुट्टो आज आएंगे भारत, पाकिस्तान के साथ नहीं होगी द्विपक्षीय वार्ता गोवा30 days ago Heat wave: प्रचंड लू के चलते स्कूलों का बदला समय, जानिए आपके राज्य में क्या है टाइमिंग गोवा45 days ago आंखों पर नहीं होगा यकीन! 1975 में ऑटो से भी सस्ता था फ्लाइट का सफर! 48 साल पुराना टिकट वायरल गोवा50 days ago Load More
मुंबई-गोवा वंदे भारत कल से पटरियों पर दौड़ेगी, लेगी 7 घंटे, 50 मिनट का समय
News18 | 3 days ago | 02-06-2023 | 10:38 am
News18
3 days ago | 02-06-2023 | 10:38 am

रिपोर्ट: निवेदिता सिंहनई दिल्ली: गोवा जाने वालों के लिए वह खुशखबरी है, जिसका वह कई दिनों से इंतजार कर रहे थे. अगर आप मुंबईवासी हैं तो यह खबर आपके लिए और भी खास है. क्योंकि मुंबई से गोवा जाने वाली जिस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, वह वंदे भारत शनिवार से पटरियों की शोभा बढ़ाने जा रही है. ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही भारत में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की संख्या 19 हो जाएगी. मुंबई से गोवा के रूट पर यह ट्रेन 7 स्टेशनोx, दादर, ठाणे, पनवेल, खेद, रत्नागिरी, कंकाव्ली, और थिविम पर रुकेगी. इसके अलावा ट्रेन का रोहा में तकनीकी हॉल्ट होगा, जहां से किसी यात्री के ट्रेन में चढ़ने या उतरने की इजाजत नहीं होगी.मुंबई-गोवा रूट पर सबसे तेज ट्रेन75 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार के साथ मुंबई-गोवा वंदे भारत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मडगांव के बीच चलने वाली सबसे तेज गति की ट्रेन होगी. यह ट्रेन दोनों तरफ से 586 किमी की दूरी को 7 घंटे 50 मिनट में पूरा करेगी. मंत्रालय के मुताबिक ट्रेन की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे तक जाएगी. मंत्रालय ने कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दीवा के बीच ट्रेन की गति 105 किमी प्रति घंटा, दीवा से रोहा के बीच 110 किमी प्रति घंटा होगी. यह रूट मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है. आगे रोहा से मडगांव तक का रूट जो कोंकण रेलवे के तहत आता है, वहां ट्रेन की गति 120 किमी प्रति घंटा होगी.ये भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन ने पकड़ी स्‍पीड, पिछले सात माह में निर्माण का बना रिकार्डकिस वक्त चलेगी वंदे भारतआधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक गैर-मानसून अवधि में 8 कोच वाली यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 5.25 बजे पर रवाना होगी और दोपहर में 1.15 बजे पर मडगांव पहुंचेगी. इसी तरह मडगांव से ट्रेन दोपहर में 2.35 बजे चलकर रात 10.25 बजे पर छत्रपति शिवाजी स्टेशन पर लौटेगी. ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी छह दिन चलेगी. रेल मंत्रालय का कहना है कि ट्रायल के दौरान ट्रेन ने अपनी यात्रा पूरी करने में 7 घंटे का ही वक्त लिया था, लेकिन व्यवसायिक यात्रा में थोड़ा ज्यादा वक्त लगेगा.मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि, मुंबई-गोवा रूट हमेशा पर्यटकों और यात्रियों से खचाखच रहता है. कई बार स्पेशल ट्रेन का भी इंतजाम करना पड़ता है. ऐसे में पूरी तरह से एसी ट्रेन उस यात्री भार को कम करने में मददगार साबित होगी. गोवा एक पर्यटक स्थल है, वहीं मुंबई एक व्यवसायिक नगर है. ऐसे में दोनों जगहाें के बीच काफी लंबे समय से इस ट्रेन की मांग की जा रही थी." isDesktop="true" id="6389665" >मुंबई के पास 4 और महाराष्ट्र के पास होंगी 5 वंदे भारत अब तक मुंबई से तीन वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही हैं. जो गांधीनगर, शिरडी और सोलापुर के लिए चलती हैं. यह देश की आर्थिक राजधानी से चलने वाली चौथी वंदे भारत होगी. वहीं अगर महाराष्ट्र की बात की जाए तो एक वंदे भारत नागपुर से बिलासपुर रूट पर भी संचालित हो रही है. 1 अप्रैल से मंत्रालय भारत में इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन के उत्पादन और वितरण में तेजी लाया है. पिछले दो महीनों की अवधि में कम से कम 8 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया जा चुका है..Tags: Goa, Mumbai, Vande bharat train

मुंबई-गोवा वंदे भारत कल से पटरियों पर दौड़ेगी, लेगी 7 घंटे, 50 मिनट का समय
  • कोंकण रेलवे के ट्रैक पर दौड़ेगी मुंबई-गोवा वंदे भारत, जून में होगी शुरुआत
  • News18

    रिपोर्ट – निवेदिता सिंहनई दिल्ली: न्यूज 18 को मिली जानकारी के मुताबिक सुंदर नजारों से भरे कोंकण रेलवे की पटरियों पर भी जल्द ही वंदे भारत दौड़ने वाली है. मुंबई से गोवा जाने वाली इस सेमी-हाइ स्पीड ट्रेन के जून में चलने की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों से गोवा के मडगांव और मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस(सीएसटी) के बीच ट्रेन का ट्रायल चल रहा है. यह ट्रेन भारत की आर्थिक राजधानी और देश के पर्यटन केंद्र गोवा के बीच सफर की सूरत बदल कर रख देगी.अभी भी कुछ ट्रेन हैं जो मुंबई और गोवा को जोड़ती हैं, लेकिन वंदे भारत उन सभी से तेज गति की ट्रेन है. यह दोनों शहरों के बीच की यात्रा को महज 7 घंटे में पूरा कर देगी. कोंकण रेलवे के अधिकारी ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर जानकारी दी कि अब तक दो स्टेशन के बीच 8 से 9 घंटे का वक्त लगता था. हालांकि अधिकारी ने उद्घाटन की संभावित तारीख और प्रस्तावित रूट के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी तारीख को अंतिम रूप देना बाकी है.कोंकण रेलवे यानी प्राकृतिक नजारों का सफरकोंकण रेलवे को भारत के सबसे सुंदर सफर में से एक माना जाता है. यह मुंबई और मंगलोर को जोड़ता है और महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक से गुजरता है. यह उस जगह पर बना जहां इसके पूर्व में सहयाद्री पहाड़ियां और पश्चिम में अरब सागर है. कोंकण रूट पर 26 जनवरी, 1998 को पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी, इस साल इसने 25 साल पूरे किए हैं.ये भी पढ़ें– Karnataka: ट्रेन‍िंग एयरक्रॉफ्ट VT-RBF में आई तकनीकी खराबी, बेलगावी के गांव में हुई इमरजेंसी लैंड‍िंग, दो पायलट घायलकोंकण रेलवे की कुल लंबाई 750 किमी है जिसमें गोवा-मुंबई रूट भी शामिल है. इस रूट में करीब 72 स्टेशन आते हैं और पूरा सफर नदी, घाटी और पहाड़ों के बीच से होकर गुजरता है. इस पूरे सफर में 91 सुरंग आती हैं जो 85 किमी की दूरी कवर करती हैं. इस रूट पर सबसे लंबी सुरंग रत्नागिरी के पास कारबुदे सुरंग है जिसकी लंबाई 6.5 किमी है. इसके साथ ही इस रूट पर 342 मोड़, 1880 ब्रिज हैं, जिसमें 179 बड़े और 1701 छोटे ब्रिज शामिल हैं. करीब 372 सड़क भी इस रूट को पार करती हैं.मुंबई-गोवा वंदे भारत के बारे में अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई-गोवा रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत पूरी तरह से एसी होगी. यह मुंबई से मडगांव के बीच पूरी तरह सुंदर नजारों से भरे हुए 600 किमी की दूरी को तय करेगी. सफर करने के दौरान यात्रियों को खूबसूरत कोंकण क्षेत्र और वेस्टर्न घाट के नजारे देखने को मिलेंगे. उन्होंने बताया कि इस रूट पर काफी पहले से वंदे भारत के चलाए जाने की मांग उठ रही थी. चूंकि यह सिंगल लाइन ट्रैक है इसलिए यहां काम करना चुनौतीपूर्ण रहा. रेलवे के केंद्रीय राज्य मंत्री राओसाहेब दानवे ने मार्च में घोषणा की थी कि जल्दी ही मुंबई-गोवा रूट पर वंदे भारत चलेगी.अधिकारी ने बताया कि कोंकण रेलवे के लिए यह पहली वंदे भारत होगी. ट्रेन का सफलतापूर्वक ट्रायल हमारे लिए मील का पत्थर है. गोवा एक पर्यटन स्थल है, जहां जाने के लिए हमेशा भीड़ बनी रहती है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए इस रूट पर वंदे भारत चलाने को लेकर काफी पहले से मांग उठ रही थी.मुंबई के लिए चौथी वंदे भारतअब तक मुंबई से तीन वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही हैं. जो गांधीनगर, शिरडी और सोलापुर के लिए चलती हैं. यह देश की आर्थिक राजधानी से चलने वाली चौथी वंदे भारत होगी. भारत में अभी कुल 18 जोड़ी वंदे भारत ट्रेल चल रही हैं जिसमें गुवाहाटी से न्यू जलपाइगुड़ी के बीच चलने वाली ट्रेन हाल ही में शुरू हुई है. इससे पहले महीने की शुरुआत में ओडिशा से पहली वंदे भारत रवाना हुई थी जो पुरी से हावड़ा के बीच चलती है." isDesktop="true" id="6361155" >मुंबई में चलने वाली 3 वंदे भारत के अलावा 6 वंदे भारत ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली से संचालित की जा रही हैं. जो दिल्ली को देहरादून, अजमेर, वाराणसी, कटरा, भोपाल और अंब अंदौरा से जोड़ती हैं.वहीं चेन्नई में मैसुरू और कोयंबटूर वंदेभारत हैं, साथ में बिलासपुर-नागपुर, हावड़ा-न्यू जलपाइगुड़ी, सिंकदराबाद –तिरुपति, सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरण –कासारगोड रूट पर भी वंदे भारत का संचालन हो रहा है..Tags: Goa, Mumbai, Vande bharat train