Mumbai to Goa Train Journey: मुंबई से गोवा की ट्रेन यात्रा मंजिल से भी खूबसूरत, रूट में पड़ने वाले मैदान-नदियां मन मोह लेंगी

Abp News | 6 days ago | 23-06-2022 | 06:40 pm

Mumbai to Goa Train Journey: मुंबई से गोवा की ट्रेन यात्रा मंजिल से भी खूबसूरत, रूट में पड़ने वाले मैदान-नदियां मन मोह लेंगी

Mumbai To Goa Train: ट्रेन से यात्रा लगभग सभी ने की होगी, क्योंकि हम एक शहर से दूसरे शहर किसी काम से या घूमने के लिए किसी डेस्टिनेशन पर जाते हैं. इस दौरान हम यह आशा करते हैं कि हमारी यात्रा सुखद, अरामदायक और मंगलमय हो. इसके साथ ही ट्रेन से यात्रा करते समय हम रास्ते में पड़ने वाले खूबसूरत रेलवे रूट्स को भी देखते हुए चलते हैं. रेलवे रूट्स के खूबसूरत नजारे हमें खूब भाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है देश में सभी खूबसूरत रेलवे रूट्स में सबसे सुंदर कौन सा है? अगर नहीं पता तो आइए हम आपको बताते हैं. मंजिल से भी सुंदर यात्रामुंबई से गोवा की ट्रेन यात्रा को देश में सबसे खूबसूरत माना जाता है. यह रूट अपनी मुंबई और गोवा की मंजिल से भी सुंदर है. दरअसल यह ट्रेन रूट सह्याद्रि पर्वतमाला और अरब सागर के किनारों से होकर गुजरती है, जो सबसे सुंदर ट्रेन सवारी कही जा सकती है. यह मुंबई और गोवा के बीच की यात्रा है, जो सुरंगों, पुलों, तटीय परिधियों, पश्चिमी घाटों की सीढ़ियों, असंख्य छोटी नदियों और हरे भरे मैदानों से होकर गुजरती है.Maharashtra SSC Result 2022: कैंसर से लड़ रही दिव्या के आए 81% अंक, इनके संघर्ष की कहानी आपमें जोश भर देगीमॉनसून में और खूबसूरत होती है यात्राढलती गर्मी और बारिश के समय यह ट्रेन रूट और भी सुंदर दिखाई देता है. मॉनसून में ट्रेन यात्रा के रूट में पड़ने वाले पहाड़, हरे-भरे जंगल और झरने देखते ही बनते हैं. इन नजारों को यात्री ट्रेन की खिड़की पर बैठ कर कभी न भूलने वाला पल बना लेते हैं. इसलिए अगर आप मुंबई से गोवा की यात्रा करना चाहते हैं तो ट्रेन रूट से मुंबई से गोवा जा सकते हैं, यात्रा के दौरान आपको निराशा हाथ नहीं लगेगी.   Maharashtra: बॉम्बे हाईकोर्ट से अनिल देशमुख और नवाब मलिक को झटका, MLC चुनाव को लेकर दिया यह आदेश

Google Follow Image

Latest News


  1. गुजरात में इस साल नेशनल गेम्स कराने की तैयारी, 2015 में अंतिम बार हुआ था आयोजन
  2. Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले शिवसेना के विधायक और निर्दलीय MLA आज गोवा पहुंचे।
  3. विधायक, उनके सहयोगी और परिवार के कुछ सदस्य असम राज्य परिवहन निगम की तीन वातानुकूलित बसों में रेडिसन ब्लू होटल से निकले। तीनों बसें भारी सुरक्षा घेरे में करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित एयरपोर्ट की ओर निकलीं। बसों के साथ कई एस्कॉर्ट वाहन भी थे।
  4. महाराष्ट्र संकट पर क्या कुछ कहा Goa के मुख्यमंत्री Pramod Sawant ने ? | Maharashtra Politics
  5. Yoga Day: प्रहलाद पटेल ने गोवा के 'फोर्ट अगुआड़ा' में किया योगाभ्‍यास, कहा-यह धार्म‍िक गत‍िव‍िध‍ि‍ नहीं

Other Latest News


GOA WEATHERGOA WEATHER